Q1) विश्व किस्वाहिली भाषा दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
When is World Kiswahili Language Day celebrated every year?
A) 5 जुलाई / 5 July
B) 7 जुलाई / 7 July
C) 9 जुलाई / 9 July
D) 11 जुलाई / 11 July
उत्तर: B) 7 जुलाई / 7 July
Explanation: यूनेस्को ने 7 जुलाई को विश्व किस्वाहिली भाषा दिवस घोषित किया ताकि वैश्विक स्तर पर स्वाहिली भाषा की भूमिका को मान्यता दी जा सके।
UNESCO declared 7th July as World Kiswahili Language Day to recognize the global importance of the Swahili language.
Q2) जेनिफर सिमंस को किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है?
Jennifer Simons has been appointed as the first female president of which country?
A) गुयाना / Guyana
B) त्रिनिदाद / Trinidad
C) सूरीनाम / Suriname
D) ब्राजील / Brazil
उत्तर: C) सूरीनाम / Suriname
Explanation: जेनिफर सिमंस को सूरीनाम की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।
Jennifer Simons has become the first woman to be appointed as President of Suriname.
Q3) विश्व बैंक द्वारा समानता के मामले में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है?
What is India's rank among the most equal countries according to the World Bank?
A) पहला / First
B) तीसरा / Third
C) चौथा / Fourth
D) सातवां / Seventh
उत्तर: C) चौथा / Fourth
Explanation: विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत को समानता के आधार पर विश्व में चौथा स्थान दिया गया है।
According to the World Bank report, India ranks fourth in the world in terms of equality.
Q4) 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में हुआ था?
In which city was the 17th BRICS Summit held?
A) बीजिंग / Beijing
B) जोहान्सबर्ग / Johannesburg
C) रियो डी जेनेरियो / Rio de Janeiro
D) मास्को / Moscow
उत्तर: C) रियो डी जेनेरियो / Rio de Janeiro
Explanation: यह सम्मेलन ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में आयोजित हुआ था।
This summit was held in Rio de Janeiro, Brazil.
Q5) भारत के पहले राष्ट्रीय सहकारी विश्वविद्यालय की आधारशिला किस राज्य में रखी गई?
In which state was the foundation of India’s first national cooperative university laid?
A) महाराष्ट्र / Maharashtra
B) गुजरात / Gujarat
C) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
D) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
उत्तर: B) गुजरात / Gujarat
Explanation: केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने गुजरात में इस विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी।
Union Minister Amit Shah laid the foundation stone of this university in Gujarat.
Q6) 'मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा' योजना किस राज्य में शुरू की गई है?
In which state has the 'Mukhyamantri Pratigya' scheme been launched?
A) झारखंड / Jharkhand
B) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
C) बिहार / Bihar
D) ओडिशा / Odisha
उत्तर: C) बिहार / Bihar
Explanation: बिहार सरकार ने राज्य में शिक्षा और सामाजिक कल्याण के लिए यह योजना शुरू की।
The Bihar government launched this scheme for education and social welfare.
Q7) ब्रिक्स सीसीआई महिला विंग की सह-अध्यक्ष कौन बनी हैं?
Who has been appointed as the co-chairperson of BRICS CCI Women’s Wing?
A) राधिका राय / Radhika Rai
B) अनुष्का मिश्रा / Anushka Mishra
C) प्रियंका कक्कड़ / Priyanka Kakkar
D) नेहा मेहता / Neha Mehta
उत्तर: C) प्रियंका कक्कड़ / Priyanka Kakkar
Explanation: प्रियंका कक्कड़ को महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु इस पद पर नियुक्त किया गया।
Priyanka Kakkar has been appointed to strengthen women's empowerment under BRICS CCI.
Q8) फुमथम वेचायाचाई को किस देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?
Phumtham Wechayachai has been appointed as acting Prime Minister of which country?
A) म्यांमार / Myanmar
B) थाईलैंड / Thailand
C) कंबोडिया / Cambodia
D) वियतनाम / Vietnam
उत्तर: B) थाईलैंड / Thailand
Explanation: थाईलैंड की सरकार ने फुमथम वेचायाचाई को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
Thailand appointed Phumtham Wechayachai as the acting Prime Minister.
Q9) राशन के लिए फेस आईडी का उपयोग करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है?
Which is the first Indian state to use face ID for ration distribution?
A) पंजाब / Punjab
B) उत्तराखंड / Uttarakhand
C) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
D) केरल / Kerala
उत्तर: C) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
Explanation: हिमाचल प्रदेश में राशन वितरण प्रणाली को डिजिटल रूप देने हेतु यह कदम उठाया गया।
Himachal Pradesh adopted face ID to digitize and streamline ration distribution.
Q10) ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब किसने जीता है?
Who won the British Grand Prix 2025 title?
A) लुईस हैमिल्टन / Lewis Hamilton
B) मैक्स वेरस्टैपेन / Max Verstappen
C) लैंडो नॉरिस / Lando Norris
D) चार्ल्स लेक्लर्क / Charles Leclerc
उत्तर: C) लैंडो नॉरिस / Lando Norris
Explanation: लैंडो नॉरिस ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
Lando Norris achieved a major victory in his career by winning the 2025 British Grand Prix.
Q11) भारत का पहला राष्ट्रीय बायोबैंक कहाँ लॉन्च किया गया है?
Where was India’s first national biobank launched?
A) बेंगलुरु / Bengaluru
B) नई दिल्ली / New Delhi
C) हैदराबाद / Hyderabad
D) पुणे / Pune
उत्तर: B) नई दिल्ली / New Delhi
Explanation: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसे नई दिल्ली में स्वास्थ्य अनुसंधान के लिए लॉन्च किया।
Union Minister Jitendra Singh launched it in New Delhi for health research.
Q12) विश्व मुक्केबाजी कप 2025 का आयोजन किस देश में हुआ?
Which country hosted the World Boxing Cup 2025?
A) रूस / Russia
B) कजाकिस्तान / Kazakhstan
C) चीन / China
D) जापान / Japan
उत्तर: B) कजाकिस्तान / Kazakhstan
Explanation: इस बार यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता कजाकिस्तान में आयोजित की गई।
This prestigious event was hosted by Kazakhstan in 2025.
Q13) CONCACAF गोल्ड कप 2025 का विजेता कौन बना?
Who won the CONCACAF Gold Cup 2025?
A) अमेरिका / USA
B) कनाड़ा / Canada
C) कोस्टा रिका / Costa Rica
D) मेक्सिको / Mexico
उत्तर: D) मेक्सिको / Mexico
Explanation: मेक्सिको ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड कप का खिताब जीता।
Mexico delivered a great performance to win the 2025 CONCACAF Gold Cup.
Q14) ICC ने किसे नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है?
Who has been appointed as the new CEO of the ICC?
A) जय शाह / Jay Shah
B) संजोग गुप्ता / Sanjog Gupta
C) रवि शास्त्री / Ravi Shastri
D) निखिल श्रीवास्तव / Nikhil Srivastava
उत्तर: B) संजोग गुप्ता / Sanjog Gupta
Explanation: संजोग गुप्ता को ICC का नया CEO नियुक्त किया गया है।
Sanjog Gupta has been appointed as the new CEO of the International Cricket Council.
Q15) किस्वाहिली भाषा दिवस का उद्देश्य क्या है?
What is the purpose of Kiswahili Language Day?
A) साहित्य को बढ़ावा देना / Promote literature
B) अफ्रीकी भाषाओं को संरक्षित करना / Preserve African languages
C) किस्वाहिली भाषा को वैश्विक मान्यता देना / Recognize Kiswahili globally
D) भाषाओं में विविधता बढ़ाना / Promote language diversity
उत्तर: C) किस्वाहिली भाषा को वैश्विक मान्यता देना / Recognize Kiswahili globally
Explanation: यह दिन किस्वाहिली भाषा के वैश्विक महत्व को दर्शाने के लिए मनाया जाता है।
This day is observed to highlight the global significance of the Kiswahili language.
---
यदि आप इन्हें PDF या किसी अन्य फॉर्मेट में चाहते हैं, तो बताइए।
_______________
🤔Question Of The Day🤔
______________
✅ Q) दाब का SI मात्रक क्या है?
What is the SI unit of pressure?
🅰️ न्यूटन / Newton 🙏
🅱️ पास्कल / Pascal 😮
©️ डाइन / Dyne ❤️
D) वाट / Watt 👍