Q) 13 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Which day is observed on 13th July?
(A) विश्व जनसंख्या दिवस / World Population Day
(B) अंतर्राष्ट्रीय चिप्स दिवस / International Chips Day
(C) बालिका दिवस / Girl Child Day
(D) विश्व शांति दिवस / World Peace Day
Answer: (B) अंतर्राष्ट्रीय चिप्स दिवस / International Chips Day
Explanation: यह एक अनौपचारिक दिवस है जो चिप्स जैसे लोकप्रिय स्नैक फूड्स को समर्पित है।
This is an informal day dedicated to the popular snack food, chips.
Q) 2027 में निशानेबाजी विश्व कप टूर्नामेंट की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
Which country will host the Shooting World Cup in 2027?
(A) चीन / China
(B) फ्रांस / France
(C) भारत / India
(D) अमेरिका / USA
Answer: (C) भारत / India
Explanation: भारत को 2027 में इस अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी सौंपी गई है।
India has been awarded the hosting rights of the 2027 Shooting World Cup.
Q) किस राज्य ने बैटरी निर्माण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है?
Which state has won the national award for battery manufacturing?
(A) कर्नाटक / Karnataka
(B) तेलंगाना / Telangana
(C) महाराष्ट्र / Maharashtra
(D) गुजरात / Gujarat
Answer: (B) तेलंगाना / Telangana
Explanation: तेलंगाना को उन्नत बैटरी निर्माण के लिए राष्ट्रीय मान्यता मिली है।
Telangana has received national recognition for advancements in battery manufacturing.
Q) ऑपरेशन कालनेमि किस राज्य में शुरू किया गया है?
Operation Kaalnemi has been launched in which state?
(A) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(B) उत्तराखंड / Uttarakhand
(C) बिहार / Bihar
(D) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
Answer: (B) उत्तराखंड / Uttarakhand
Explanation: उत्तराखंड सरकार ने फर्जी संतों के खिलाफ यह विशेष अभियान शुरू किया है।
The Uttarakhand government launched this operation against fake saints.
Q) अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग 2025 का आयोजन कहाँ किया गया?
Where was the Asmita Weightlifting League 2025 held?
(A) पुणे / Pune
(B) मोदीनगर / Modinagar
(C) गाजियाबाद / Ghaziabad
(D) दिल्ली / Delhi
Answer: (B) मोदीनगर / Modinagar
Explanation: अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग 2025 का आयोजन मोदीनगर में किया गया था।
The 2025 edition of the Asmita Weightlifting League was held in Modinagar.
Q) कारनैक ब्रिज का नाम बदलकर 'सिन्दूर ब्रिज' किस शहर में रखा गया है?
In which city was Carnac Bridge renamed as 'Sindoor Bridge'?
(A) पुणे / Pune
(B) कोलकाता / Kolkata
(C) मुंबई / Mumbai
(D) चेन्नई / Chennai
Answer: (C) मुंबई / Mumbai
Explanation: मुंबई के प्रसिद्ध कारनैक ब्रिज का नाम बदलकर सिन्दूर ब्रिज रखा गया है।
Mumbai's iconic Carnac Bridge has been renamed as Sindoor Bridge.
Q) 21वें विश्व पुलिस और फायर गेम्स में भारत को कौन सा स्थान मिला?
What rank did India achieve in the 21st World Police and Fire Games?
(A) पहला / First
(B) दूसरा / Second
(C) तीसरा / Third
(D) चौथा / Fourth
Answer: (C) तीसरा / Third
Explanation: भारत ने इस आयोजन में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
India secured third place in the event.
Q) क्रूज भारत मिशन में शामिल होने वाला पहला राज्य कौन है?
Which is the first state to join the Cruise India Mission?
(A) महाराष्ट्र / Maharashtra
(B) केरल / Kerala
(C) गुजरात / Gujarat
(D) तमिलनाडु / Tamil Nadu
Answer: (C) गुजरात / Gujarat
Explanation: गुजरात भारत का पहला राज्य है जो इस मिशन में शामिल हुआ है।
Gujarat is the first state to be part of the Cruise India Mission.
Q) TIME100 क्रिएटर्स लिस्ट 2025 में शामिल एकमात्र भारतीय कौन है?
Who is the only Indian included in TIME100 Creators List 2025?
(A) भुवन बाम / Bhuvan Bam
(B) प्राजक्ता कोली / Prajakta Koli
(C) करण जोहर / Karan Johar
(D) निहारिका एनएम / Niharika NM
Answer: (B) प्राजक्ता कोली / Prajakta Koli
Explanation: TIME100 Creators List 2025 में केवल प्राजक्ता कोली को भारत से स्थान मिला है।
Prajakta Koli is the only Indian on the TIME100 Creators List for 2025.
Q) दुर्लभ मृदा तत्वों के भंडारण में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?
What is India's rank in the world for rare earth element reserves?
(A) पहला / First
(B) दूसरा / Second
(C) तीसरा / Third
(D) चौथा / Fourth
Answer: (C) तीसरा / Third
Explanation: केयरएज रिपोर्ट के अनुसार भारत तीसरे स्थान पर है।
As per the CareEdge report, India ranks third globally in rare earth reserves.
Q) मलाला दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
When is Malala Day observed every year?
(A) 10 जुलाई / 10 July
(B) 11 जुलाई / 11 July
(C) 12 जुलाई / 12 July
(D) 13 जुलाई / 13 July
Answer: (C) 12 जुलाई / 12 July
Explanation: मलाला युसुफजई की बहादुरी की स्मृति में यह दिन 12 जुलाई को मनाया जाता है।
Malala Day is observed on 12 July in honor of Malala Yousafzai’s courage.
Q) किस राज्य ने गणेशोत्सव को राज्य उत्सव घोषित किया है?
Which state has declared Ganeshotsav as the state festival?
(A) महाराष्ट्र / Maharashtra
(B) कर्नाटक / Karnataka
(C) गोवा / Goa
(D) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
Answer: (A) महाराष्ट्र / Maharashtra
Explanation: महाराष्ट्र सरकार ने गणेशोत्सव को आधिकारिक राज्य उत्सव का दर्जा दिया है।
The Maharashtra government has officially declared Ganeshotsav as the State Festival.
Q) गज मित्र योजना किस राज्य में शुरू की गई है?
In which state has the Gaj Mitra Yojana been launched?
(A) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(B) ओडिशा / Odisha
(C) झारखंड / Jharkhand
(D) असम / Assam
Answer: (B) ओडिशा / Odisha
Explanation: हाथी-मानव संघर्ष को कम करने हेतु यह योजना ओडिशा में आरंभ की गई है।
This scheme was launched in Odisha to reduce human-elephant conflict.
Q) यूनेस्को ने हाल ही में अफ्रीका के कितने स्थलों को खतरे की सूची से हटाया है?
How many African sites have been removed from UNESCO's danger list recently?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer: (B) 3
Explanation: यूनेस्को ने हाल ही में 3 अफ्रीकी धरोहर स्थलों को खतरे की सूची से हटा दिया है।
UNESCO has recently delisted 3 African heritage sites from the danger list.
Q) दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा हेतु कौन सा कार्ड लॉन्च किया गया है?
Which card has been launched in Delhi for free bus travel for women?
(A) शक्ति कार्ड / Shakti Card
(B) सहेली कार्ड / Saheli Card
(C) महिला सम्मान कार्ड / Mahila Samman Card
(D) बहन सुरक्षा कार्ड / Behen Suraksha Card
Answer: (B) सहेली कार्ड / Saheli Card
Explanation: दिल्ली सरकार ने महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा देने के लिए सहेली कार्ड जारी किया है।
The Delhi government has launched the Saheli Card to provide free bus travel to women.
_______________
🤔Question Of The Day🤔
______________
✅ Q डायमंड और ग्रेफाइट किसके अपररूप हैं?
Diamond and graphite are allotropes of which element?
🅰️ ऑक्सीजन / Oxygen 🙏
🅱️ सल्फर / Sulfur 😮
©️ हाइड्रोजन / Hydrogen 👍
D) कार्बन / Carbon ❤️