Q) 16 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Which day is observed on 16th July?
(A) विश्व शतरंज दिवस / World Chess Day
(B) विश्व सांप दिवस / World Snake Day
(C) विश्व युवा दिवस / World Youth Day
(D) अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस / International Tiger Day
Answer: (B) विश्व सांप दिवस / World Snake Day
Explanation: 16 जुलाई को सांपों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए विश्व सांप दिवस मनाया जाता है।
World Snake Day is observed on 16 July to raise awareness about snake conservation.
Q) दो दिवसीय बिम्सटेक पोर्ट्स कॉन्क्लेव किस शहर में आयोजित किया गया?
In which city was the two-day BIMSTEC Ports Conclave held?
(A) कोलकाता / Kolkata
(B) चेन्नई / Chennai
(C) विशाखापत्तनम / Visakhapatnam
(D) मुंबई / Mumbai
Answer: (C) विशाखापत्तनम / Visakhapatnam
Explanation: यह कॉन्क्लेव विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में आयोजित किया गया।
The conclave was held in Visakhapatnam, Andhra Pradesh.
Q) बी. सरोजा देवी कौन थीं जिनका हाल ही में निधन हो गया?
Who was B. Saroja Devi who passed away recently?
(A) गायिका / Singer
(B) लेखिका / Writer
(C) अभिनेत्री / Actress
(D) राजनेता / Politician
Answer: (C) अभिनेत्री / Actress
Explanation: बी. सरोजा देवी दक्षिण भारतीय फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं।
B. Saroja Devi was a well-known actress in South Indian cinema.
Q) मेजर लीग क्रिकेट 2025 का खिताब किसने जीता है?
Who won the Major League Cricket 2025 title?
(A) एमआई न्यूयॉर्क / MI New York
(B) टेक्सास सुपर किंग्स / Texas Super Kings
(C) लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स / LA Knight Riders
(D) सिएटल ऑर्चर्ड्स / Seattle Orchards
Answer: (A) एमआई न्यूयॉर्क / MI New York
Explanation: एमआई न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 का खिताब जीता।
MI New York won the Major League Cricket 2025 title.
Q) मुहम्मदु बुहारी किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे जिनका निधन हो गया?
Muhammadu Buhari was the former President of which country?
(A) घाना / Ghana
(B) नाइजीरिया / Nigeria
(C) केन्या / Kenya
(D) इथियोपिया / Ethiopia
Answer: (B) नाइजीरिया / Nigeria
Explanation: मुहम्मदु बुहारी नाइजीरिया के पूर्व राष्ट्रपति थे।
Muhammadu Buhari was the former President of Nigeria.
Q) प्रोफेसर आशिम कुमार घोष को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है?
Ashim Kumar Ghosh has been appointed as the Governor of which state?
(A) पंजाब / Punjab
(B) हरियाणा / Haryana
(C) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(D) असम / Assam
Answer: (B) हरियाणा / Haryana
Explanation: राष्ट्रपति द्वारा प्रो. आशिम कुमार घोष को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
Professor Ashim Kumar Ghosh has been appointed as the Governor of Haryana.
Q) राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Who has been appointed as the new Chairperson of the National Medical Commission?
(A) डॉ. रणदीप गुलेरिया / Dr. Randeep Guleria
(B) डॉ. हर्षवर्धन / Dr. Harsh Vardhan
(C) डॉ. अभिजात सेठ / Dr. Abhijat Sheth
(D) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन / Dr. Soumya Swaminathan
Answer: (C) डॉ. अभिजात सेठ / Dr. Abhijat Sheth
Explanation: डॉ. अभिजात सेठ को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
Dr. Abhijat Sheth has been appointed as the new Chairperson of the NMC.
Q) हरेला उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?
In which state is the Harela festival celebrated?
(A) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
(B) उत्तराखंड / Uttarakhand
(C) असम / Assam
(D) मणिपुर / Manipur
Answer: (B) उत्तराखंड / Uttarakhand
Explanation: हरेला उत्तराखंड का पारंपरिक पर्यावरण उत्सव है।
Harela is a traditional environmental festival of Uttarakhand.
Q) 2025 क्लब विश्व कप का खिताब किसने जीता है?
Who won the 2025 Club World Cup title?
(A) मैनचेस्टर सिटी / Manchester City
(B) बार्सिलोना / Barcelona
(C) चेल्सी / Chelsea
(D) रियल मैड्रिड / Real Madrid
Answer: (C) चेल्सी / Chelsea
Explanation: चेल्सी ने 2025 क्लब विश्व कप का खिताब जीता।
Chelsea won the 2025 Club World Cup title.
Q) रेलवे सुरक्षा बल की पहली महिला महानिदेशक कौन बनी हैं?
Who became the first woman Director General of the Railway Protection Force?
(A) कंचन चौधरी / Kanchan Chaudhary
(B) सोनाली मिश्रा / Sonali Mishra
(C) अरुणा बहुगुणा / Aruna Bahuguna
(D) राधिका सिन्हा / Radhika Sinha
Answer: (B) सोनाली मिश्रा / Sonali Mishra
Explanation: सोनाली मिश्रा रेलवे सुरक्षा बल की पहली महिला महानिदेशक बनी हैं।
Sonali Mishra became the first woman DG of RPF.
Q) “टैलिसमैन सेबर” सैन्य अभ्यास किस देश में हुआ जिसमें भारत ने पहली बार भाग लिया?
In which country was the "Talisman Sabre" military exercise held with India participating for the first time?
(A) अमेरिका / USA
(B) फ्रांस / France
(C) ऑस्ट्रेलिया / Australia
(D) जापान / Japan
Answer: (C) ऑस्ट्रेलिया / Australia
Explanation: टैलिसमैन सेबर एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है जो ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया।
Talisman Sabre is a joint military exercise held in Australia.
Q) युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जाएगा?
In which city will the Youth Spiritual Summit be organized?
(A) लखनऊ / Lucknow
(B) प्रयागराज / Prayagraj
(C) वाराणसी / Varanasi
(D) उज्जैन / Ujjain
Answer: (C) वाराणसी / Varanasi
Explanation: युवा कार्य मंत्रालय द्वारा युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन वाराणसी में आयोजित किया जाएगा।
The Youth Spiritual Summit will be organized in Varanasi.
Q) 11वां विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया गया?
When was the 11th World Youth Skills Day observed?
(A) 12 जुलाई / 12 July
(B) 13 जुलाई / 13 July
(C) 14 जुलाई / 14 July
(D) 15 जुलाई / 15 July
Answer: (D) 15 जुलाई / 15 July
Explanation: 11वां विश्व युवा कौशल दिवस 15 जुलाई 2025 को मनाया गया।
The 11th World Youth Skills Day was celebrated on 15 July 2025.
Q) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में कितने लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है?
How many members have been nominated to Rajya Sabha by President Droupadi Murmu recently?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer: (C) 4
Explanation: राष्ट्रपति ने हाल ही में 4 व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है।
President Murmu has recently nominated 4 persons to the Rajya Sabha.
Q) आदिवासी छात्रों की समग्र शिक्षा के लिए कौन सी नई पहल शुरू की गई है?
Which new initiative has been launched for holistic education of tribal students?
(A) उड़ान / Udaan
(B) ज्ञानदीप / GyanDeep
(C) तलाश / Talaash
(D) शक्ति / Shakti
Answer: (C) तलाश / Talaash
Explanation: तलाश नामक पहल आदिवासी छात्रों की शिक्षा को समग्र रूप से बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है।
'Talaash' is an initiative launched to promote holistic education for tribal students.
_______________
🤔Question Of The Day🤔
______________
✅ Q) पुस्तक 'War and Peace' के लेखक कौन हैं?
Who is the author of the book 'War and Peace'?
(A) टॉलस्टॉय / Leo Tolstoy ❤️
(B) डिकेंस / Charles Dickens 🙏
(C) शेक्सपियर / Shakespeare 😮
(D) जॉर्ज ऑरवेल / George Orwell 👍